एथेंस, 4 जून (आईएएनएस)। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने गुरुवार को कहा कि देश के ऋण भुगतान व्यवस्था में प्रगति हुई है, लेकिन किसी समझौते पर पहुंचने के लिए कुछ दिन और लगेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूरोपीय आयोग (ईसी) के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और यूरो समूह के अध्यक्ष जेरोन डिसेलब्लॉम के साथ उनकी बैठक सकारात्मक रही।
उन्होंने पेंशन और करों में प्रस्तावित कदमों की ओर इशारा करते हुए कहा कि लेनदारों के कुछ अन्य प्रस्ताव अस्वीकार्य हैं।
सिप्रास ने कहा कि आगामी दिनों में बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्हें एक वास्तविक समझौते की उम्मीद है।
यूरोपीय आयोग ने यूरोपीय संघ (ईयू) के मुख्यालय में चार घंटे की बैठक के बाद कहा, “यह एक अच्छी और निर्णायक बैठक रही।”
ग्रीस, ‘सुधार के लिए नकदी’ नामक एक समझौते के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ चर्चा कर रहा है। ग्रीस के ऊपर काफी दबाव है, क्योंकि उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को शुक्रवार को 30 करोड़ यूरो का पुनर्भुगतान करना है।
ग्रीस के अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय पूंजी के बिना देश निर्धारित तिथि से पहले धनराशि का पुनर्भुगतान कर पाने में सक्षम नहीं होगा।