जम्मू,13 अगस्त (आईएएनएस)। ऊधमपुर के आतंकी हमले के आरोपी नवेद उर्फ उस्मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू एवं कश्मीर से दिल्ली ले गई है।
पुलिस सूत्रों ने जम्मू में आईएएनएस को बताया, “गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल गोयल के नेतृत्व वाली एनआईए की एक विशेष टीम नवेद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकाप्टर से दिल्ली ले गई।”
एनआईए ने नवेद को पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर ले रखा है।
सूत्रों ने बताया, “एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने यहां दो दिन रह कर मामले में हुई प्रगति की समीक्षा की। नवेद से पूछताछ के दौरान भी वह मौजूद थे।”
नवेद और लश्कर ए तैयबा के एक अन्य आतंकी ने पांच अगस्त को ऊधमपुर के नरसू नाला इलाके में बीएसएफ की बस पर हमला किया था, जिसमें बीएसफ के दो जवान शहीद हुए थे। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया था। नवेद भागकर एक गांव में गया, जहां गांव वालों ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।
एनआईए ने कश्मीर में नवेद की मदद करने वाले कई लोगों को पकड़ा है। लेकिन ऊधमपुर हमले की साजिश रचने वाले लश्कर आतंकी अहु दुजाना को पांच लाख रुपये देने वाले एक स्थानीय व्यापारी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।