लखनऊ , 7 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधान पद के लिए चुनाव चार चरणों में होंगे।
नामांकन की प्रक्रिया 16, 19, 21 व 27 नवंबर को होगी। चारों चरण के चुनाव क्रमश: 28 नवंबर और एक, पांच व नौ दिसंबर को कराए जाएंगे। सभी चरणों की मतगणना एक साथ 12 दिसंबर को होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अग्रवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी अपने जिले का विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे।
पंचायतों के निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सोमवार को अधिसूचना जारी करेंगे। 16 नवंबर से नामांकन की कार्यवाही शुरू होगी। इसी के साथ 58909 ग्राम प्रधान और 742277 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की कार्यवाही शुरू हो गई है।