पुलिस के मुताबिक, जमानियां थाना क्षेत्र के देवैथा में महिला को एक ट्रैक्टर चालक से प्रेम हो गया। प्रेम में डूबी महिला अपने तीन साल के बेटे को साथ लेकर प्रेमी के साथ घर से चली गई।
कोतवाल एएन सिंह ने बताया कि घर से भागी महिला के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है।
ट्रैक्टर चालक की प्रेमिका की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरा बेटा 12 साल का है।