लखनऊ/गोंडा, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के छपिया-बभनान मार्ग में शनिवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में बस्ती जिले के निवासी पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हृदयेश कुमार ने बताया कि बस्ती जिले के सरैया निवासी संजय कुमार (50) अपने बेटे आशुतोष (24) के साथ मोटरसाइकिल से शनिवार दोपहर जा रहे थे। छपिया-बभनान मार्ग में पतिजिया बुजुर्ग इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे दोनों में मोटरसाइकिलों में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र संजय और आशुतोष को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घटना की जांच जारी है।