Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र से मुंबई जाने वाली ट्रेन लागाएगी 10 फेरे

उप्र से मुंबई जाने वाली ट्रेन लागाएगी 10 फेरे

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 01028 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को मंडुवाडीह से चलाई जाएगी।

इसी तरह 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.20 बजे छूटकर थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ स्टेशनों पर रुकते हुए इलाहाबाद जं. से 12.05 बजे, इलाहाबाद सिटी से 12.17 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन ज्ञानपुर रोड से 13.37 बजे छूटकर मंडुवाडीह 15.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01028 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मंडुवाडीह से 16.45 बजे छूटकर ज्ञानपुर रोड से 17.57 बजे, इलाहाबाद सिटी से 19.37 बजे, इलाहाबाद जं. से 20.15 बजे छूटकर शंकरगढ़, मानिकपुर, दूसरे दिन सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं थाणे स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.20 बजे पहुंचेगी।

यह विशेष गाड़ी ‘01097’ टीचर्स स्पेशल ट्रेन के रूप में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 मई को तथा मंडुवाडीह से 8 जून को ‘01098’ नंबर से चलाई जाएगी। शेष ट्रिप में इन दोनों गाड़ियों के नंबर क्रमश: 01027 और 01028 रहेंगे।

इस जोड़ी गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, एवं एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।

उप्र से मुंबई जाने वाली ट्रेन लागाएगी 10 फेरे Reviewed by on . रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक Rating:
scroll to top