Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र : सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर डकैती | dharmpath.com

Wednesday , 26 February 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर डकैती

उप्र : सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर डकैती

डकैत घर से लाखों की नकदी, जेवरात, मोबाइल, टेबलेट व रिवाल्वर उठा ले गए। डकैती की खबर पाकर मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में डकैती की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चिनहट कोतवाली प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि प्रेमबाग कालोनी में सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर फूड रामपटल पाण्डेय, अपनी पत्नी सूर्यपति पाण्डेय, बेटी अपर्णा मिश्र, अपर्णा के दो बच्चों अमय व आध्या और नौकर रमेश भी रहता है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात एक दर्जन नकाबपोश असलहाधारी डकैतों ने उनके घर धावा बोला। डकैतों ने सबसे पहले गार्डन में सो रहे नौकर को मारापीटा और उसके हाथ-पैर व मुंह बांधकर उसे सर्वेट क्वार्टर में लिटा दिया। इसके बाद डकैत घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और रामपटल के बेडरूम का दरवाजा भी तोड़ दिया।

बदमाशों ने कमरे में सो रहे रामपटल, उनकी पत्नी के हाथ-पैर व मुंह बांध दिया, जबकि दोनों अमय व आध्या को सोने की धमकी देते हुए लिटा दिया। उधर, खटपट की आवाज सुन अपर्णा की भी आंख खुल गई। बदमाशों ने उसे भी रामपटल के ही कमरे में हाथ-पैर व मुंह बांधकर बैठा दिया।

इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी कमरे को खंगाला और घर से करीब 20 लाख 70 हजार रुपये, 200 डालर, 50 लाख के जेवरात, 4 महंगे मोबाइल फोन, दो टेबलेट व एक वेबलेस्कार्ट की रिवाल्वर उठा ले गए।

बदमाश घर के गार्डन के रास्ते लगाई गई सीढ़ी की मदद से कूदकर फरार हो गए। डकैतों के भागने के बाद अमय व आध्या ने परिवार वालों को मुक्त कराया। इसके बाद उन लोगों ने नौकर को खोला। नौकर ने पड़ोस में रहने वाले रामपटल के एक रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी और उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

डकैती की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी राजेश पाण्डेय, चिनहट पुलिस, एसपी टीजी, सीओ गोमतीनगर, क्राइम ब्रांच, डॉग व फिंगर प्रिंट टीम भी पहुंच गई।

पुलिस ने डकैतों को इधर-उधर काफी तलाशा, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। चिनहट पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उप्र : सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर डकैती Reviewed by on . डकैत घर से लाखों की नकदी, जेवरात, मोबाइल, टेबलेट व रिवाल्वर उठा ले गए। डकैती की खबर पाकर मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में डकैत घर से लाखों की नकदी, जेवरात, मोबाइल, टेबलेट व रिवाल्वर उठा ले गए। डकैती की खबर पाकर मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में Rating:
scroll to top