भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि पांच से छह जनवरी तक फतेहगढ़ में आयोजित सेना भर्ती के दौरान बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती आदि जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एनए की परीक्षा उर्त्तीण करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सीबीईटी लखनऊ मुख्यालय में होगा।
फतेहगढ़ भर्ती के जनरल ड्यूटी सिपाही, क्लर्क, ट्रेडमैन, टेक्निकल पदों के लिए उर्त्तीण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को बरेली सैन्य क्षेत्र स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी।