लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव करीब आठ महीने बाद पहली बार छह फरवरी को अपने निर्वाचन क्षेत्र जाएंगे। इस दौरान मुलायम वहां एक रैली के माध्यम से क्षेत्र की जनता से संवाद करेंगे और वहां के लोगों को कई सौगात भी देंगे।
लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव करीब आठ महीने बाद पहली बार छह फरवरी को अपने निर्वाचन क्षेत्र जाएंगे। इस दौरान मुलायम वहां एक रैली के माध्यम से क्षेत्र की जनता से संवाद करेंगे और वहां के लोगों को कई सौगात भी देंगे।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी जब आठ माह तक आजमगढ़ के लोगों ने अपने सांसद मुलायम सिंह यादव का चेहरा नहीं देखा तब वहां पर सांसद की गुमशुदी के पोस्टर लगे और सांसद को खोज कर लाने वाले के लिए इनाम भी घोषित किए गए थे।
इस तरह की घटनाओं के बाद सपा अध्यक्ष मुलायम ने पूरी तैयारी के साथ अब आजमगढ़ जाने का फैसला किया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव छह फरवरी को पहली बार आजमगढ़ जाएंगे।
मुलायम जहां एक तरफ रैली के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे, वहीं विकासपरक योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
उनके इस दौरे को सियासी लिहाज से अहम माना जा रहा है। छह फरवरी को प्रस्तावित उनकी आजमगढ़ यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
मुलायम इस दौरे के दौरान, सठियांव की जर्जर हो चुकी चीनी मिल को ध्वस्त कर उसे बड़ी क्षमता के साथ निर्मित करने के लिए आधारशिला रखेंगे। उपेक्षित हो चुकी मिल को बड़ी क्षमता का बनाए जाने से आजमगढ़ के किसानों को गन्ने की खेती का अवसर मिलेगा।