जानकारी के मुताबिक, लालगंज प्रथम गांव निवासी सुरेंद्र (35) की टेढ़ा गांव स्थित बस स्टॉप पर ज्वेलरी की दुकान है। जहां उसका छोटा भाई नरेंद्र (20) भी काम करता है। शुक्रवार देर रात दुकान बंदकर दोनों भाई जेवर व नकदी से भरा बैग लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में ओसिया-टेढ़ा मार्ग पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाली-गलौज कर उन्हें रोकने की कोशिश की। मगर नरेंद्र ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी, जिस पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगते ही नारेंद्र बाइक से दूर जा गिरा। इसी बीच तीनों बदमाश बड़े भाई से बैग छीनने लगे।
सुरेंद्र के विरोध करने पर पहले उसके सिर पर तमंचे की बट से कई वार किए और फिर सीने मों गाली मार कर बैंग छीन लिया। शोर सुनकर लोगों आए लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले।
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।