पुलिस के अनुसार, बड़पुर निवासी इंद्रमणि पेशे से वकील थे और सदर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी थे। बताया जाता है कि कल रात इंद्रमणि अपनी आई 10 कार से वापस घर लौट रहे थे।
बताया जाता है कि घर से 100 मीटर दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने इंद्रमणि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल वकील की कार में ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
वकील की हत्या की खबर सैकड़ों की संख्या में वकील भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का मानना है कि वकील की हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई है।