Monday , 7 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : लावारिस हालात में मिली 2 माह की बच्ची, गांव वाले ने अपनाया

उप्र : लावारिस हालात में मिली 2 माह की बच्ची, गांव वाले ने अपनाया

पुलिस के मुताबिक, गापीगंज थाने के भिडींउरा गांव के धीरज पांडेय उधर से गुजर रहे थे, तभी उन्हें झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बाद में जब करीब से देखा तो होश उड़ गए। करीब दो माह की बच्ची झाड़ियों में रोती हुई मिली।

वहां मौजूद महिलाओं ने बाजार से दूध खरीद कर बच्ची को पिलाया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच गांव के ही प्रभुनाथ दुबे ने नवजात बालिका का पालन पोषण करने के लिए गोद लेने की इच्छा जाहिर की, जिस पर मौके पहुंची गोपीगंज थाने की पुलिस ने लिखा पढ़ी की औपचारिकता पूरी करने के बाद लावारिस हालत में मिली बेटी को प्रभुनाथ दुबे को सौंप दिया।

इस कदम को लेकर ग्रामीणों ने उनकी खूब प्रशंसा की।

उप्र : लावारिस हालात में मिली 2 माह की बच्ची, गांव वाले ने अपनाया Reviewed by on . पुलिस के मुताबिक, गापीगंज थाने के भिडींउरा गांव के धीरज पांडेय उधर से गुजर रहे थे, तभी उन्हें झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बाद में जब करीब पुलिस के मुताबिक, गापीगंज थाने के भिडींउरा गांव के धीरज पांडेय उधर से गुजर रहे थे, तभी उन्हें झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बाद में जब करीब Rating:
scroll to top