लखनऊ / शाहजहांपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। रेलगाड़ी की चपेट में छह लोग आए और सभी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे सदर बाजार थाने में फोन करके सूचना दी गई कि लालपुल पर छह लोग रेलगाड़ी से कट गए हैं। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल जेपी तिवारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे की जानकारी आला-अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी राजेश्वर सिंह, एसपी सिटी एपी सिंह मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भी एसडीएम सदर के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दो शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गए हैं।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक बच्चों में एक बच्चा एक साल, दूसरा करीब तीन साल और तीसरा पांच साल का है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।