एसपी एमपी सिंह को शिकायत मिली थी कि सोहरामऊ थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी ने 5 से 10 अप्रैल के बीच शुक्लागंज से सूरज नाम के एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया था। दो दिन थाने में रखने के बाद दरोगा ने उससे मोटी रकम लेकर थाने से छोड़ दिया।
अभियुक्त सूरज को छोड़ने के दो दिन बाद दरोगा ने उसे फोन किया और 80 हजार रुपये की मांग की। शिकायत मिलने पर एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने दरोगा सुधीर कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया।
एसपी ने बताया कि जिस अभियुक्त को रुपये लेकर सोहरामऊ थाने से छोड़ा गया था, उस पर लखनऊ के थाना तालकटोरा, महानगर, ठाकुरगंज सहित कई अन्य थानों में और कानपुर के ग्वालटोली, चकेरी, किदवई नगर में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। सूरज और उसके एक साथी को कानपुर पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।