लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को श्रद्घांजलि देने के बाद राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को श्रद्घांजलि देने के बाद राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर शोक जताने के बाद सदन की बैठक गुरुवारत तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में इसके पहले गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर चर्चा हुई। बसपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने गन्ना किसानों और बिजली कटौती को लेकर गलत आंकड़े पेश किए। इसे लेकर बसपा विधायकों ने सदन का बर्हिगमन भी किया।
14 अगस्त से शुरू हुआ उप्र विधानमंडल का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। बुधवार को सदन में कानून-व्यवस्था पर चर्चा होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई।
विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने बसपा और भाजपा के सदस्यों से कहा कि हंगामे की वजह से कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पा रही है। मंगलवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था और हंगामे के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट पारित करा लिया था।
विधानमंडल का मानसून सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले 21 अगस्त को ही सत्रावसान होना था। लेकिन अब मानसून सत्र 25 और 26 अगस्त को भी चलेगा। 22 से 24 अगस्त तक तीन दिनों का अवकाश होने के कारण इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।