पत्र में डॉ. नूतन ने कहा है कि महरोत्रा ने 25 मई के अपने आदेश द्वारा मंत्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज कराई गई तमाम गंभीर शिकायतों को सतही तौर पर जांचते हुए यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनमें कोई तथ्य नहीं है।
डॉ. नूतन ने 2 जून को शपथपत्र द्वारा कहा था कि लोकायुक्त ने दिए गए 54 बिंदुओं में से मात्र 15 बिंदुओं पर विश्लेषण किया और 39 बिंदुओं को अनुत्तरित रखा।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ. नूतन के अनुसार, उन्होंने बहुत विस्तार से इन सभी बिंदुओं पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट कर दी थी, पर दो माह बीतने पर भी इन पर ध्यान नहीं दिया गया है।
डॉ. नूतन ने 30 जनवरी को राज्यपाल को भेजे गए उस पत्र का भी हवाला दिया है, जिसमें लोकायुक्त ने स्वीकार किया था कि मंत्री प्रजापति मामले में उन पर भारी राजनीतिक दवाब है।