रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय कार्यालय पर बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस भारत की एकमात्र तथा दुनिया का पहला ट्रेन चिकित्सालय है। इसे देश के मैजिक ट्रेन के रूप में भी जाना जाता है। गरीबों और ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवा के 24 वर्ष इसने पूरा कर लिया है। कारपोरेट हाउसों के साथ इसे सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग मिलता रहता है।
इस मौके पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी डॉ. रजनीश गोर्थ ने बताया कि 21 व 22 नवंबर को आंखों का इलाज होगा और इनकी जरूरत पड़ने पर 23 से 28 नवंबर तक आपरेशन किया जाएगा। कटे होंठ व बिगड़े चेहरे का इलाज 30 नवंबर व 1 दिसंबर को होगा। जरूरत पड़ने पर इनका आपरेशन 1 व 2 दिसंबर को होगा।
कान की बीमारियों का इलाज 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा और इनका आपरेशन 2 से आठ दिसंबर तक होगा। 20 से 26 नवंबर तक दांतों का इलाज तथा अन्य उपचार होगा। अपस्मार, मिर्गी का इलाज 27 से 29 नवंबर तक होगा तथा गायनीकोलॉजी चेकअप स्तन व सर्वाइकल कैंसर की जांच 1 से तीन दिसंबर तक होगा, लेकिन इन बीमारियों का आपरेशन यहां नहीं होगा, ओपीडी से केवल दवा मिलेगी।