लखनऊ, 11 अक्टूबर -उत्तर प्रदेश में कई प्रमुख शहरों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो की सुरक्षा के लिए जल्द ही 50 हाईटेक हाईवे थानों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, इटावा, मथुरा जैसे प्रमुख शहरों के बीच हर 40 किलोमीटर की दूरी पर एक थाना बनाया जाना है।
यातायात निदेशालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रैफिक कमांड कंट्रोल की स्थापना कर राजमार्गो में होने वाली दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित कर उससे बचने के उपाय तलाशे जाएंगे। साथ ही हाईवे के किनारे बने पुलिस थानों व टोल प्लाजा के आसपास हाईवे थाना बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा इस बाबत लिए गए फैसले के बाद शासन स्तर पर इसकी कवायद शुरू की जा चुकी है। इस बाबत अधिकारियों ने बैठक कर योजना का खाका खींचा। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से यह योजना पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। गृह विभाग इन थानों के पर्यवेक्षण के लिए एसपी व डिप्टी एसपी के कुछ पद भी सृजित करने की तैयारी में जुट गया है। इन थानों को करीब चार सौ पेट्रोलिंग गाड़ियां मुहैया करायी जाएंगी जिनमें जीपीएस, लैपटॉप जैसी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि पेट्रोलिंग वैन में संचार व्यवस्था के लिए टावर भी स्थापित किए जाएंगे ताकि वे अलग फ्रीक्वेंसी पर आपस में बात कर सकें। फिलहाल यह योजना मथुरा से लेकर चंदौली के बीच शुरू की जाएगी। बाद में इसे सूबे के कई अन्य राजमार्गो में भी शुरू किया जाएगा।
बैठक में ट्रैफिक कमांड कंट्रोल की स्थापना करने व एक्सीडेंट एनालिसिस सिस्टम को अमली जामा पहनाए जाने पर भी गहन मंत्रणा की गई।
बैठक में गृह विभाग के अधिकारियों के अलावा डीजीपी मुख्यालय व यातायात निदेशालय के कई अधिकारी मौजूद रहे।