Friday , 15 November 2024

Home » भारत » उप्र में 42 स्थानों पर लाइसेंसी असलहे भी प्रतिबंधित

उप्र में 42 स्थानों पर लाइसेंसी असलहे भी प्रतिबंधित

साथ ही तीन लाइसेंस प्राप्त करने व कारतूस आदि खरीदने के लिए भी शासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना व न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने हर्ष फायरिंग मामले में सुनवाई करने के बाद पिछली कई सुनवाई तिथियों पर सरकार द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। इसके तहत गत 13 नवंबर को दिए गए आदेश के पालन में शासकीय अधिवक्ता रिशाद मुर्तजा ने राज्य सरकार द्वारा जारी दो शासनादेश शपथपत्र के जरिए अदालत में पेश किए।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 16 राज्य सरकार के संस्थान तथा 26 केंद्र के संस्थानों को असलहा मुक्त घोषित किया गया है। इसमें असलहा ले जाने की पाबंदी होगी तथा असलहा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

पाबंदी वाले क्षेत्रों में प्रमुख रूप से उच्च न्यायालय परिसर, सचिवालय के सभी दफ्तर, राजभवन, बैंक, बीमा कार्यालय, डाकघर, निजी व सरकारी विद्यालय व अस्पताल, मुख्यमंत्री आवास, प्रदेश के सभी हवाईअड्डे व धार्मिक स्थल आदि शामिल हैं।

राज्य सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि 65 वर्ष की आयु के बाद सभी असलहा लाइसेंसधारक का असलहा तभी रिन्यूवल किया जाएगा, जब मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमाण पत्र देंगे कि यह व्यक्ति असलहा रखने में सक्षम है या नहीं।

अदालत ने कारतूसों के खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया है और कहा है कि जब तक 80 प्रतिशत कारतूस के खोखे जमा नहीं होंगे, तब तक नए कारतूस नहीं दिए जा सकेंगे। साथ ही कहा कि एक लाइसेंस जिलाधिकारी जारी कर सकेंगे, दूसरे के लिए मंडलायुक्त की संस्तुति के बाद और तीसरे असलहे के लिए शासन के गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।

असलहामुक्त क्षेत्र :

उच्च न्यायालय लखनऊ व इलाहाबाद पीठ, प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालय, प्रदेश के समस्त अधीनस्थ अदालतें, बैंक कार्यालय, बीमा कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय, डाकघर, प्रचुर मात्रर में धन जमा होने की जगहें, कारागार, विधानसभा, उप्र सचिवालय के सभी कार्यालय व भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, प्रदेश के सभी हवाई अड्डे, प्रमुख धार्मिक स्थल, ताजमहल, आगरा, समस्त सिनेमाघर, समस्त शापिंग माल, सरकारी व निजी अस्पताल, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, सभी सरकारी कार्यालय, सरकार द्वारा अधिकृत सूचित पार्क, नरौरा पावर विद्युत केंद्र, बुलंदशहर, स्ट्रैक ग्राउंड स्टेशन, लखनऊ, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, गाजियाबाद, समस्त आर्म फैक्ट्री, कानपुर, एचएएच-लखनऊ, एचएएल क्षत्रपति शाहूजी महाराज नगर, एचएएल-कानपुर, भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (झांसी), लखनऊ दूरदर्शन केंद्र सहित 11 अन्य महत्वपूर्ण स्थान।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उप्र में 42 स्थानों पर लाइसेंसी असलहे भी प्रतिबंधित Reviewed by on . साथ ही तीन लाइसेंस प्राप्त करने व कारतूस आदि खरीदने के लिए भी शासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना व न्यायमूर्ति राकेश साथ ही तीन लाइसेंस प्राप्त करने व कारतूस आदि खरीदने के लिए भी शासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना व न्यायमूर्ति राकेश Rating:
scroll to top