उज्जैन, 3 जनवरी (आईएएनएस)। चुनाव का टिकट पाने के लिए विभिन्न दलों के दावेदार नेताओं की परिक्रमा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर के पार्षद रमापति झुनझुनवाला ऐसे व्यक्ति हैग जिन्होंने उज्जैन के महाकाल के दरबार में अर्जी लगाई है।
झुनझुनवाला उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहते है। सोमवार को महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे झुनझुनवाला ने अपना बायोडाटा बाबा के सामने अर्पित कर दिया और टिकट दिलाने की कामना की।
कानपुर निवासी झुनझुनवाला ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि वे नए साल के मौके पर पिछले कई वषरें से महाकाल बाबा के दरबार में आ रहे है। वे इस बार भी यहां पहुंचे हैं। वे उत्तर प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते है, इसके लिए उन्होंने बाबा के दरबार में अर्जी लगाई है।
उन्होंने बताया है कि वह वर्तमान में कानपुर से भाजपा के पार्षद हैं और विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं।
उन्हें उम्मीद है कि बाबा महाकाल उनकी मनोकामना पूरी करेंगे।