लखनऊ, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व सूबे के अन्य जिलों में शनिवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी व धूप का असर बढ़ेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता के अनुसार, शनिवार को दिन पूरी तरह से साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होगी। आने वाले दिनों में अब बारिश के आसार नहीं है। बुंदेलखंड व पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
लखनऊ के अलावा शनिवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 19़ 8 डिग्री, इलाहाबाद का 21़ 7 डिग्री और झांसी का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।