लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है और तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में उमस बढ़ने के आसार हैं।
लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है और तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में उमस बढ़ने के आसार हैं।
उप्र मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि हाने के साथ ही उमस में भी इजाफ होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में आद्र्रता का 80 फीसदी रहने का अनुमान है। रविवार को आद्र्रता 77 फीसदी दर्ज की गई थी।
गुप्ता ने बताया कि सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 23.2 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और गोरखपुर का 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।