गंगवार ने कहा कि यूपी में उद्योग न लगने के लिए प्रदेश की अखिलेश सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकार उद्योग लगाने को प्रस्ताव भेजती है, लेकिन अखिलेश सरकार जमीन मुहैया नहीं करवाती। गुंडे-बदमाशों को अखिलेश सरकार का खुला संरक्षण है। ध्वस्त कानून-व्यवस्था और असुरक्षित माहौल के कारण छात्राओं का स्कूल जाना दूभर हो गया है और महिलाओं का आबरू खतरे में है।
गंगवार ने कहा कि 15 सालों के कुशासन व भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश का किसान, व्यापारी और नौजवान सब बेहाल हैं। जनता में सपा, बसपा व कांग्रेस को लेकर गुस्सा है और भाजपा का सुशासन व विकास के वादे पर भरोसा करते हुए जनता कमल के फूल को बहुमत से विजयी बनाने की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी कर कालाधन, जाली मुद्रा और आतंकवाद, नक्सलवाद, हवाला की कमर तोड़ने के लिए सफल प्रहार किया है। तमाम परेशानियों के बावजूद देश की जनता नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के साथ खड़ी है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री गंगवार ने कहा कि सपा राज में भर्तियां पैसा लेकर और जाति व धर्म के आधार पर की गईं। भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चरित्र दोहरा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुष्कर्म और खनन घोटाले के आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, दुष्कर्म व हत्या के आरोपी सपा विधायक अरुण वर्मा को गिरफ्तार करने के बजाय इन नेताओं के प्रति सहानुभूति और मेहरबानी लुटा रहे हैं।
गंगवार ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब पक्का इरादा कर लिया है और वो ‘निकम्मी’ पार्टियों को बाहर बिठाकर भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।