एनएच-230 का निर्माण 570 करोड़ रुपये की लागत से होगा। सिद्धार्थनगर को यह पहला राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा मिला है। देश में कुल पांच सर्किट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में से है। नेपाल यात्रा से लौटने के बाद बुद्धिस्ट सर्किट उनमें से प्रमुख है।
इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली पडरौना-कुशीनगर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 का भी निर्माण ईपीसी मॉडल से हो।
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश वर्मा से मांग की जाएगी कि कुशीनगर, श्रावस्ती, सारनाथ की भांति कपिलवस्तु में भी होटलों की स्थापना हो, ताकि पर्यटकों को ठहरने का ठौर मिले और क्षेत्र का विकास हो सके।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।