लखनऊ , 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाने में गुरुवार देर रात हुई घटना में शासन ने कड़ा कदम उठाया है। प्रमुख सचिव गृह ने इस मामले में शुक्रवार को जिले के एडिशनल एसपी को निलंबित कर दिया।
लखनऊ , 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाने में गुरुवार देर रात हुई घटना में शासन ने कड़ा कदम उठाया है। प्रमुख सचिव गृह ने इस मामले में शुक्रवार को जिले के एडिशनल एसपी को निलंबित कर दिया।
प्रमुख सचिव गृह ने डी के सिंह को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में गुरुवार की आधी रात को बदमाशों ने हमला बोल दिया। लूट के एक आरोपी को छुड़ाने आए बदमाशों ने जमकर गोलीबारी भी की। थाने में तैनात होमगार्ड महानंद मिश्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
थाने में हुई इस वारदात की खबर जैसे ही आला अधिकारियों तक पहुंची आईजी आर के चतुर्वेदी, डीआईजी जितेंद्र शाही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के वक्त मौजूद पुलिसवालों से पूछताछ भी की।
शासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद एडीशनल एसपी डी के सिंह को निलंबित किया गया है। पूरी घटना की जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि हमलावरों ने होमगार्ड के जवान को ही निशाना क्यों बनाया।