बांदा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में निवर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित ‘मतदाता भोज’ कार्यक्रम में परोसी गई ‘जहरीली’ शराब पीने से गुरुवार की रात चार दलितों की हालत बिगड़ गई, जिनका ओरन कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिसंडा थाना के तेन्दुरा गांव में प्रधान पद पर काबिज होने के लिए उम्मीदवार ‘साम-दाम, दंड-भेद’ का सहारा ले रहे हैं। हर उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए यहां ‘दारू-मुर्गा’ का भोज आयोजित कर रहा है। उम्मीदवारों ने इसे ‘मतदाता भोज’ का नाम दिया है।
इस भोज में शामिल न होने वाले मतदाताओं को जहां धमकियां मिल रही हैं, वहीं शामिल हुए लोगों को जहरीली शराब परोसी जा रही है। गुरुवार की रात आयोजित मतदाता भोज में जहरीली शराब पीने से चार दलितों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें गंभीर हालत में ओरन कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किशुनिया दलित ने बताया कि निवर्तमान ग्राम प्रधान उसके बेटे बुद्धविलास (28) को जबरिया दारू-मुर्गा की पार्टी में ले गया, वहां दर्जनों लोगों के साथ राममिलन (48), रमेश कारीगर (35) व मोतीलाल (28) भी मौजूद थे। सभी लोग खा-पीकर जैसे ही वापस घर आए, उल्टी-दस्त शुरू हो गई। बाद में ग्राम प्रधान उन्हें अपने वाहन से ओरन कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।”
ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह का कहना है कि बुद्धविलास, राममिलन, रमेश व मोतीलाल पहले से एक अन्य उम्मीदवार की पार्टी से शराब पीकर आए थे। हमदर्दी दिखाते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिसंडा थानाध्यक्ष आर.पी. सिंह का कहना है कि जहरीली शराब पीकर कुछ लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व इस गांव के कुछ दलितों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान के मतदाता भोज में शामिल न होने पर कथित तौर पर धमकाने का भी आरोप लगाया था, लेकिन इलाकाई पुलिस हरकत में नहीं आई।