लखनऊ , 6 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मणिपुर में बुधवार को उग्रवादी हमले में शहीद हुए उप्र के दो सैनिकों के परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार इनके परिवारों को 20-20 लाख रुपये देगी।
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सहायता राशि की घोषणा की।
गौरतलब है कि मणिपुर में गश्ती दल पर हुए हमले में 16 सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें से नोएडा के जगवीर सिंह व फैजाबाद के राम प्रसाद यादव भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने नोएडा तथा फैजाबाद के जिलाधिकारी को इनके परिवार के लोगों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।