लखनऊ, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को लखनऊ में शुरू हो गई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय कार्य समिति में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी।
लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में आयोजित कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने किया। इस दौरान संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के बारे में जनता को जागरूक करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है। राज्य सरकार यह दुष्प्रचार कर रही है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार का सहयोग नहीं कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “समाजवादी पार्टी(सपा) की सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं। एक साल भी नहीं बचा है, लेकिन विकास का कहीं नामोनिशान नहीं है। विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश की धरती पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जबकि उप्र सरकार राइजिंग यूपी का बखान कर रही है।”
इधर, भाजपा सूत्रों की मानें तो कार्यसमिति में इस बात की भी रूपरेखा बनाने पर भी चर्चा होगी कि किस तरह सपा सरकार की असफलताओं को जनता तक पहुंचाया जाए।
विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसके बाद भाजपा पर भी उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव है। उधर बुहजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने ज्यादातर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। ऐसे में कार्य समिति में इन मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।