पुलिस के मुताबिक, एक प्राइवेट बस बांदा से फतेहपुर जा रही थी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगूस गांव के पास बस का पहिया गड्ढे में उतर गया, जिससे अनियंत्रित बस सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर लोगों ने किसी तरह बस के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां गंभीर हालत में सैमरी निवासी बस यात्री शत्रुघ्न सविता (42) को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल बस सवार चंद्रमोहन (45), रोहित सिंह (22), रण विजय (24), काला बाबा (55) व रामप्रसाद (60) को तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
डाक्टरों ने काला बाबा के अलावा बाकी चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद चालक व परिचालक भाग गए। पुलिस का कहना है कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।