थाना क्षेत्र माधौगंज के रुदामऊ निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 27 अप्रैल की शाम सात बजे उसकी तेरह साल की बेटी अपने घर से पीछे लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। वहीं पर अनीस व कमलदीप का मकान है। दोनों ने अंधेरे में उसकी बेटी को दबोच लिया और जबर्दस्ती अपने खाली पड़े मकान में ले गए।
महिला का आरोप है कि कमरे में बंद कर कमलदीप ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और कमरे को बाहर से बंद कर भाग गए।
दूसरे दिन महिला जब बेटी की खोजबीन के लिए अपने पति के साथ निकली तो उस मकान से उसकी बेटी की पुकार सुनाई दी। दंपति ने खिड़की तोड़कर बेटी को बाहर निकाला।
बेटी ने आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला थाने पर मामला दर्ज कराने पहुंची, लेकिन थाने से उसे भगा दिया गया। अब एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिए जाने की उम्मीद है।