इस उपचुनाव में कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी दूसरे और भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
सपा के विनोद मणि को 64878 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 55647 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह को 41247 मत प्राप्त हुए।
विनोद मणि मतगणना शुरू होने के बाद से ही बढ़त बनाने में सफल रहे और उनके वोटों का प्रतिशत 37.35 रहा, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 32.04 तथा भाजपा प्रत्याशी को 23.75 प्रतिशत वोट मिले।
फरेंदा विधानसभा सीट के लिए मतदान 30 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 53.66 फीसदी मत पड़े थे।