परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि कर्ज से तंग आकर युवक ने अपना जीवन खत्म कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र पचदेवरा के केसोपुर निवासी अरुण कुमार (25) बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित हुए। कुछ देर बाद जानकारी मिली की उसका शव गांव के ही राममूर्ति के बाग में पेड़ से लटका है।
जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया।