लखनऊ, 29 सितंबर -उत्तर प्रदेश पुलिस को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में कई आधुनिक उपकरण खरीदने का फैसला किया है। शासन ने इस उपकरणो को खरीदने के लिए पुलिस मुख्यालय को रुपये भी दे दिए हैं। (18:07)
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 1000 बॉडी प्रोटेक्टर के साथ सिन एलबो गार्ड व पोली कारबोनेट लाठी, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ बुलेट प्रुफ जैकेट, रिमोट वायर कटर, हुक एंड लाइन किट, फाइबर स्कोपिक सर्च किट, रेडियो कम्युनिकेशन सेट, हैंडसेट, प्राडर नॉन मेटैलिक, लेयर्ड वायस एनालिसिस (संदिग्ध की वार्ता में झूठ का अंश जानने के लिए), विजूवेलाइजर (किसी वस्तु या लिखावट को स्क्रीन पर दर्शाने के लिए), स्पाई कैम इन मोबाइल (संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए), हैंडीकैम कैमरा (विवेचना के दौरान पीड़ित या संदिग्ध व्यक्ति का बयान लेते समय तस्वीर सहित आवाज टेप करने के लिए), वायस रिकार्डर (संदिग्ध व्यक्तियों की आवाज टेप करने के लिए), कार्नर शॉटगन, स्प्रेडर, नाइट विजन मोनोकूलर, डोर बस्टर, कटर, प्रेशर पम्प, ड्रेगन लाइट, गैस मास्क आदि के अलावा सभी थानों में फैक्स मशीन दी जा रही है। इन सब की कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है।