लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन के लिए उप्र पर्यटन की शानदार ए.सी. बस तैयार है। यह बस गोमती होटल से सुबह 9.30 बजे चलेगी और दोपहर तीन बजे वापस गोमती होटल आ जाएगी। इसका किराया भारतीय नागरिकों से 300 रुपये और विदेशियों से 850 रुपये होगा। इस बस को पर्यटन महानिदेशक अमृत अभिजात 14 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अभिजात ने बताया कि विदेशों में जिस तरह की बसें चलती हैं उसी तर्ज पर यह सेवा शुरू की जा रही है। लखनऊ की सड़कों और यातायात को ध्यान में रखकर इस बस को पर्यटन के लिए विशेष रूप से तैयार कराया गया है। बस पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इसमें उप्र पर्यटन के गाइड भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ के प्रत्येक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक स्मारकों पर पर्यटन पुलिस भी तैनात रहेगी ताकि पर्यटकों को किसी किस्म की कोई असुविधा न हो।
अभिजात ने बताया कि विदेशी और भारतीय पर्यटकों को निजी वाहनों से होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर ‘लखनऊ दर्शन’ बस शुरू की जा रही है। इसके अलावा यह बस पर्यटकों को सुरक्षा बोध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने बताया कि यूरोप समेत विभिन्न देशों के कई शहरों में सरकारी संरक्षण में ही इस प्रकार की बसें चल रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस बस को चलाया जा रहा हैं। यह कस्टमाइज्ड है और सैलानियों की सुविधाओं का ध्यान रखकर तैयार कराई गई है।
गोमती होटल से चलकर रेजीडेंसी पहुंचेगी बस-
महानिदेशक पर्यटन ने बताया कि गोमती होटल से चलकर यह बस 9.45 पर रेजीडेंसी पहुंचेगी। वहां से 11 बजे चलकर 11.15 पर इमामबाड़ा और भूल भुलैय्या जाएगी। वहां से 12 बजकर 15 मिनट पर छोटे इमामबाड़े के लिए यह बस चलेगी और 12 बजकर 30 मिनट पर छोटे इमामबाड़े पहुंचेगी। एक बजे वहां से पिक्च र गैलरी के लिए रवाना होगी। एक बजकर 30 मिनट पर कैसर बाग पैलेस के लिए रवाना होगी और 1 बजकर 45 पर वहां पहुंचेगी। इसके बाद दो बजकर 15 मिनट पर शाहनजफ इमामबाड़े के लिए यह बस रवाना होगी और वहां 2 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहां से 3 बजे वापस गोमती होटल के लिए रवाना होगी।