लखनऊ, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 69 जिलों के 2.65 करोड़ मतदाता जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।
जिला पंचायत सदस्य के 715 पदों के लिए 11,753 प्रत्याशी और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,016 पदों के लिए 95,540 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर करीब 16 प्रत्याशियों तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद पर पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।
चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जिलों के एसएसपी, डीएम व अब्जर्वर से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। संवेदनशील केंद्रों पर 24 घंटे वीडियोग्राफी की व्यवस्था है।
राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा हेतु 129 कंपनी पीएसी, 95 हजार पुलिस कर्मी, 91 हजार होमगार्ड, 53 हजार ग्राम चौकीदार, 13 हजार पीवीडी जवान तैनात किए गए हैं।