लखनऊ , 4 मई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार की ओर से नेपाल को अधिक से अधिक सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अभी तक 215 बसों तथा अन्य वाहनों की मदद से 20 हजार से अधिक भारतीय वापस लौट चुके हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 215 बसों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से अभी तक करीब 20,643 भूकंप पीड़ित गोरखपुर में राहत शिविर में पहुंच चुके हैं।
बयान के मुताबिक, गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित राहत शिविर में नेपाल से आने वाले भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ मेडिकल कैंप, नाश्ता व भोजन आदि की व्यवस्था के साथ-साथ उनके पास स्थित नेपाली मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 11,238 भूकंप पीड़ितों को ये सुविधाएं प्रदान कराने के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया गया है।
भूकंप पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए 20 ट्रकों में 12,508 कंबल, 5,322 तिरपाल, 2,300 तौलिए, 1,000 टॉर्च तथा 516 सोलर लालटेन भेजी गई हैं।