सदरबाजार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भगवंत पुरा निवासी संतोष परिहार ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी उन्नीस वर्षीय पुत्री बीते रोज रात में शौच को गई थी। वहां पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। अपनी इस मंशा में कामयाब न होने व युवती के शोर मचाने पर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से घर आई। उसने आपबीती परिजनों को बताई।
पिता संतोष आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा तो आरोपियों व उनके परिजनों ने उसे भी पीट दिया और पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
संतोष ने सदर बाजार थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे चलता कर दिया। आखिर संतोष व उसकी बेटी सोमवार को एसएसपी की चौखट पर न्याय मांगने पहुंचे।