स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़ा जलाने से निकली चिंगारी के कारण लगी।
थानाक्षेत्र के प्रताप बाग कालोनी में नया हनुमान मंदिर के पास बाउंड्री पर पूजा पाठ के सामान की बिक्री की दुकानें हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्षेत्र में रोज पांडेय टोला निवासी सुरेंद्र सफाई करने आता है। वह रोज कूड़े को जला देता है। रोज मना करने के बाद भी उसने सुबह कूड़ा जलाया। कूड़े से निकली चिंगारी से पूजा-सामग्री की दुकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से अलीगंज के रहने वाले शारदा मिश्रा के शारदा पूजन भंडार, हरीश कुमार के हरीश पूजन भंडार, संदीप राठौर संदीप पूजन राठौर और ठाकुरगंज के उस्मान खान के उस्मान फूल भंडार जलकर खाक हो गया।
इस घटना में शारदा का करीब दो लाख रुपये, हरीश का करीब डेढ़ लाख रुपये, संदीप का करीब सवा लाख रुपये और उस्मान का करीब पच्चीस हजार रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
दुकानदारों के मुताबिक, बड़े मंगल के लिए लाया गया करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
एफएसओ (गाजीपुर) फूलचंद्र गौतम ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने आग तो बुझा दी, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।