बताते चलें कि कोतवाली कछौना के महेशन मढिया निवासी गुड्डू (35) पुत्र प्रीतम अपनी पत्नी रामरानी के साथ बुधवार को देर शाम खेत पर जा रहा था। रस्ते में गांव का ही रक्षपाल पुत्र शिवपाल मिला और उसने गुड्डू को दौड़ाकर गोली मार दी थी। महिला की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई थी, जबकि उसका पति जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस मामले में गुड्डू के पिता प्रीतम की तहरीर पर ह्त्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।
कछौना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस बल की मदद से आलाकत्ल तमंचे व कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलरामाचारी दूबे ने बताया कि आरोपी के ऊपर दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।