कक्षा 10 में पढ़ने वाला अभिषेक राम सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी अनिल का पुत्र है। वह अपनी रिश्तेदारी ग्राम बेलसड़ी में रहकर पढ़ता था। अभिषेक अपने एक साथी के साथ सिनेमा देखने बिल्थरारोड आया था, दोनों घूमते हुए रेलवे पुल के अंदर से पार होने लगे। इसी बीच ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से अभिषेक का बायां घुटना नीचे से कट गया।
अभिषेक को 108 नंबर वाहन से सीएचसी सीयर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।