पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी द्वारा गठित टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को इनोवा गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं।
अंसारी ने बताया कि 10 अगस्त की देर रात कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी मो. असलम पुत्र सैय्यद हसन ट्रक नंबर यूपी78बीएन/6315 में भैंस लादकर फतेहपुर की ओर आ रहा था, तभी इनोवा गाड़ी में सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया और सामने कंटेनर खड़ा करके चालक को इनोवा में तमंचे के बल पर बैठाकर नौ हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया।
चालक ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक ने इंटेलीजेंस विंग के प्रभारी मनोज रघुवंशी, विपुल कुमार सिंह, राजेश सिंह, रावेंद्र प्रताप, रिजवान खां, रजनीश पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, रजनीकांत पटेल एवं सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक, हुसैनगंज थाना प्रभारी एवं हथगाम थाना प्रभारी की सम्मिलित टीम को घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी थी।
इंटेलीजेंस विंग को मुखबिर की सूचना मिलने पर इनोवा गाड़ी के साथ बिलंदा नेशनल हाईवे पर खड़े सात बदमाशों की घेराबंदी की, जिसमें दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने कौशाम्बी जनपद के पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के हटुवा निवासी वसीम पुत्र मंजूर, इसी गांव के अख्तर पुत्र मो. असलम एवं इसी थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी इस्माइल पुत्र शाहिद, इलाहाबाद कैंट निवासी चंदन यादव एवं कौशाम्बी जनपद के अनस अहमद को इनोवा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी प्रभारियों एवं सिपाहियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।