बांदा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार (जेल) में बुधवार को आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से चार विचाराधीन कैदी बुरी तरह झुलस गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी गुरुवार को कारागार अधीक्षक ने दी।
कारागार अधीक्षक हरी बक्श सिंह ने बताया कि ‘बुधवार को हुई बारिश के दौरान बैरिक संख्या-8 व 9 में बंद कई विचाराधीन कैदी कारागार के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय तेज आवाज में आसमानी बिजली उनके बीच आ गिरी। इसकी चपेट में आकर पिछले छह माह से अपहरण व जानलेवा हमले के आरोप में निरुद्ध बंदी कमलाकांत (35) पुत्र कालेश्वर निवासी महोतरा (अतर्रा) गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दुर्गेश (30) पुत्र कमलनाथ निवासी हमीरपुर, उमेश तिवारी (40) पुत्र छकौड़ी निवासी गिरवां व धर्मेन्द्र (35) रामस्वरूप निवासी बबेरू झुलस गए हैं।’ इन्होंने बताया कि ‘वज्रपात से पेड़ के चारों तरफ बना चबूतरा टूट कर नष्ट हो गया है।’
कारागार अधीक्षक ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी बंदी कमलाकांत को जिला मुख्यालय की सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, अन्य तीन बंदियों का इलाज कारागार के अस्पताल में ही चल रहा है।
वज्रपात की एक अन्य घटना में उपजिला अधिकारी (अतर्रा) ने बताया कि बदौसा थाना के उतरवां गांव में वज्रपात से कुमारी मधु (18) पुत्री कप्तान सिंह की मौत हो गई और उसकी चाची सुनीता (23) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस व लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।