छात्रा का आरोप है कि युवक पिछले 10 दिनों से उसे सरेराह छेड़ रहा था। वह उससे विवाह करने के लिए दबाव भी बना रहा रहा था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।
छात्रा के मुताबिक, शुक्रवार को वह डरी-सहमी विद्यालय से घर जा रही थी तो युवक उसके पीछे लग गया। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवमंदिर के पास युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इससे तंग आकर छात्रा ने उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। यह देख आसपास के लोग जुट गए। इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। वहां पहुंची डायल 100 की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर थाने चली गई।
छात्रा का आरोप है कि जब उसने यह बात विद्यालय के प्रधानाचार्य को बताई तो उन्होंने उल्टे छात्रा का नाम काटकर विद्यालय से निष्कासित कर दिया और उसे टीसी पकड़ाकर घर भेज दिया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रा से संबंधित जो भी घटना हुई है, वह विद्यालय परिसर से बाहर हुई है।
कुबेरस्थान थाने के एसओ अरुण कुमार मौर्य का कहना है कि पीड़ित छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी थी, उसी आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।