किर्रा निवासी कोलेश की पत्नी राधा गुरुवार को अपने देवर हंसराज के साथ पंखे के सामने धान ओसा रही थी कि अचानक राधा की चुन्नी पंखे में फंस गई और इससे पहले कि हंसराज कुछ कर पाता, चंद पलों में ही महिला की गर्दन कट गई। देवर ने दौड़कर पंखे को बंद किया, लेकिन जब तक भाभी राधा की मौत हो चुकी थी।
राधा की शादी लगभग दो माह पूर्व हुई थी। राधा के ससुर ने इस घटना की सूचना उसके पिता को सूचना दी। उसके मायके में भी मातम सा छाया है।
घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि राधा की मौत हादसे में हुई है। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। राधा के मायके वालों ने भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। इस कारण पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।