लखनऊ /महाराजगंज, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे महाराजगंज जिले में सोमवार को भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने रोक कर घंटों पूछताछ की, बाद में उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों ने बताया कि वे विमान के जरिये कराची से नेपाल की राजधानी काठमांडू आए थे। यहां से बस के जरिये सोनौली सीमा तक पहुंचे।
अधिकारियों ने कागजात जांच करने के बाद सभी को नेपाल वापस भेज दिया।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सेनानायक शिवदयाल के मुताबिक, नेपाल से सोनौली सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे तीन पुरुष और दो महिलाओं को शक के आधार पर एसएसबी जवानों ने रोक लिया। सभी लोगों से आइबी, इमीग्रेशन और एसएसबी के अधिकारियों ने पूछताछ की।
उन्होंने बताया, “पांचों पाकिस्तान के रहने वाले हैं। इनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। भारत में पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश के लिए सोनौली सीमा वैध नहीं है, इसलिए सभी को नेपाल वापस कर दिया गया।”