शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी 18 वर्षीय नेमकुमार पुत्र ग्वाल सिंह, 15 वर्षीय भीम पुत्र रामौतार, रोहित पुत्र सर्वेश, सूरज पुत्र मोरसिंह, अवीश उर्फ नीसू पुत्र सुरेश, सचिन पुत्र चंद्र शेखर, विकास पुत्र बलवीर, अनुज पुत्र महेश, आकाश पुत्र मोरसिंह गंगा नहाने गए थे।
उन्होंने साइकिल गंगा के किनारे खड़ी कर दी और पांचालघाट गंगा पर गंगा नहाने लगे। अचानक सभी गहरे पानी में चले गए।
सभी को डूबता देख मौके पर मौजूद कुछ नौका चालकों ने छह लोगों को सकुशल निकाल लिया, जबकि नेमकुमार व भीम की तलाश जारी है। गंगा से निकाले गए लोगों को लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां आकाश की हालत नाजुक बताई गई है।
मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव मौके पर पंहुचे। उन्होंने बताया कि अभी तलाश की जा रही है।