पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बरामद किया। अपने इकलौते बेटे शव देखते ही मां-बाप को काठ मार गया।
बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी सूरज राम (17) पुत्र महंगू राम अपने पांच साथियों के साथ सती घाट पर स्नान करने पहुंचा। वहां अन्य लोग भी स्नान कर रहे थे। अचानक पांचों साथी असंतुलित होकर नदी में डूबने लगे। इसी बीच घाट पर मौजूद हृदयपुर गांव की युवती मुन्नी गुप्ता ने अपने दुपट्टा के सहारे पांच युवकों को बाहर करने में कामयाब रही। घाट पर मुन्नी का साथ नरदरा के युवक राकेश मिश्र व अन्य लोगों ने भी दिया।
इस बीच सूरज लोगों की आंखों से ओझल हो गया था। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राधेश्याम पाठक, तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष नंदलाल राम ने जाल डलवाकर नदी में डूबे सूरज को खोजने का प्रयास किया, लेकिन रेवती से पहुंचे गोताखोरों को ही शव खोजने में कामयाबी मिली।