Saturday , 5 October 2024

Home » भारत » उप्र : खनन माफियाओं ने वनकर्मियों पर किया जानलेवा हमला

उप्र : खनन माफियाओं ने वनकर्मियों पर किया जानलेवा हमला

इस हमले में घायल वनकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरे महीनों में अवैध खनन माफियाओं ने जिला खान अधिकारी व उनकी टीम पर हमला कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, थाना जाखलौन अंतर्गत धौर्रा वन क्षेत्र में डिप्टी रेंजर महेश कुमार तिवारी को कुछ लोगों द्वारा वन क्षेत्र में अवैध तरीके से कटान करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने बीट में आकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

टीम माताखेड़ा वन ब्लॉक के पास हरदारी कछयाना पहुंची ही थी कि तभी अवैध खनन कर रहे कुछ लोगों ने वनकर्मियों पर हथियारों से हमला कर दिया।

इस दौरान एक दरोगा व चार वनकर्मी घायल हो गए। हालांकि वनकर्मियों के साहस को देखकर अवैध खनन माफिया भाग गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

डिप्टी वन रेंजर की शिकायत पर थाना जाखलौन पुलिस ने माताखेड़ा निवासी जीवन सिंह पुत्र आशाराम समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उप्र : खनन माफियाओं ने वनकर्मियों पर किया जानलेवा हमला Reviewed by on . इस हमले में घायल वनकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरे इस हमले में घायल वनकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरे Rating:
scroll to top