पुलिस के अनुसार, हमीरपुर नगर से कोई आठ किलोमीटर दूर टिकरौली गांव के बाहर जंगल में दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर है। गांव में कुछ लोगों ने प्राचीन मंदिर के गर्भगृह में जमीनी खजाना होने की चर्चा की। खजाना पाने के लालच में दो चौकीदारों ने मजदूरों का इंतजाम किया और रात में ही खुदाई शुरू करा दी। लगभग आठ फीट गहरी खुदाई हो जाने पर भी कुछ न मिला।
यह खुदाई ‘डोंडियाखेड़ा की खुदाई’ साबित होने से दोनों चौकीदार मायूस थे। तब तक सुबह हो गई। लोग मंदिर पहुंचने लगे। एक ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को मंदिर के गर्भगृह की खुदाई की सूचना दे दी।
पुलिस ने एक चौकीदार टिकरौली निवासी बदलू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे।
पुलिस बदलू प्रसाद से पूछताछ कर रही है। उधर, दुर्गा मंदिर के गर्भगृह की खुदाई से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने फिलहाल गर्भगृह को समतल करा दिया है और फर्श को पक्का कराया जा रहा है।