झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय के निर्देश पर एसआई विमल पांडे अपने हमराह के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान सीपरी बाजार में रहने वाला एक युवक उनके पास आया और बताया कि भोपाल की ओर आने वाली तुलसी एक्सप्रेस में उसकी भांजी को एक युवक भगाकर ले जा रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई विमल पांडे और लड़की का मामा झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करने लगे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, उन्होंने तलाश शुरू कर दी। उन्हें एक बोगी में बैठी एक लड़की घबराई सी हालत में नजर आई। वह साड़ी पहने हुए थी। नजदीक जाने पर मामा ने लड़की को पहचान लिया।
लड़की शिनाख्त पर उसे भगाकर ले जाने वाले युवक को भी आरपीएफ ने पकड़ लिया और दोनों को थाने ले आई। लड़की ने अपनी उम्र लगभग 14 वर्ष बताते हुए कहा कि वह सूरत में अपने माता-पिता के साथ रहती है। वह कक्षा 5 की छात्रा है और स्टेशन के नजदीक एक स्कूल में पढ़ाई करती है।
लड़की ने बताया कि लगभग एक साले पहले उसकी मुलाकात ऑटो रिक्शा चलाने वाले वासुदेव नामक युवक से हुई। दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।
लड़की तीन दिन पहले ड्रेस पहन स्कूल जाने के लिए घर से निकली। इसके बाद स्कूल न पहुंचकर वह प्रेमी वासुदेव के साथ उसके जीजा के घर पहुंची। वहां उसने स्कूल ड्रेस उतारकर साड़ी पहन ली और किताबें वहीं छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली।
प्रेमी वासुदेव ने अपनी उम्र 20 वर्षीय बताया। उसने कहा कि दोनों एक दूसरे प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। वह अपने घर बस्ती जा रहा था।
आरपीएफ ने दोनों से पूछताछ कर लड़की के माता-पिता से संपर्क किया और युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।